Breaking News

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, तिलक वर्मा को मिला मौका

30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। इसमें रोहित शर्मा के कंधों पर टीम की कमान होगी। शुबमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा संजू सैमसन को रिजर्व में रखा गया है।

बता दें कि, रोहित शर्मा के साथ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने सभी 17 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम घोषित किए। वहीं एनसीए में रिहैब में चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मीडिल ऑर्डर के लिए चुना गया है। भारतीय टीम का मध्यक्रम ही स्क्वॉड घोषित करे में देरी का मुख्य कारण है। 

इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। वहीं एशिया कप में भारतीय टीम का पेस अटैक जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी संभालेंगे। जबकि तेज गेंदबाज के रूप में ऑलराउंडर हार्दिक पाड्ंया रहेंगे। सीनियर स्पिनर की भूमिका में रविंचद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में लाया गया है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को आठवें नंबर की भूमिका को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। स्पिन अटैक की बात करें तो कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का बैकअप टीम के पास है।

 

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

 रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

स्टैंड बाय खिलाड़ी- संजू सैमसन 

Loading

Back
Messenger