Breaking News

IND vs AUS: सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा कर सकते हैं बड़ा बदलाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। अब तक खेले गए दो मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने एक-एक जीत हासिल की है। पहला मुकाबला भारत ने जीता था जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की हार हुई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया था। दूसरे मैच में भारत की शर्मनाक हार हुई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा तीसरे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव भी कर सकते हैं। तीसरा मैच जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। बुधवार को यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। 
 

इसे भी पढ़ें: ODI World Cup: श्रेयस अय्यर फिट नहीं, SKY कर रहे संघर्ष, मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी मजबूत कर रहे हैं अपनी दावेदारी

जिस तरीके से भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ काफी लचर नजर आए। मिचेल स्टार्क के सामने भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। भारत का मिडिल ऑर्डर पर संघर्ष करता दिखाई दे रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि क्या सूर्यकुमार यादव को तीसरे वनडे में मौका मिलेगा या नहीं? हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा पहले ही इस बात का संकेत दे चुके हैं। सूर्यकुमार यादव को कुछ और मौके दिए जाएंगे माना जा रहा है कि चेन्नई के पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। ऐसे में भारतीय टीम टीम विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं। शार्दुल ठाकुर या उमरान मलिक को खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि उमरान मलिक का चांस ज्यादा है। 
 

इसे भी पढ़ें: KL Rahul: कभी हिट तो कभी फ्लॉप, क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पारी केएल राहुल के लिए करेगी संजीवनी का काम

अगर उमरान या शार्दुल ठाकुर टीम में शामिल होते हैं तो अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं, कुलदीप यादव के जगह वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन में दिखाई दे सकते हैं। चेपॉक पर काफी समय बाद अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है और नयी पिच पर सभी का ध्यान है। आम तौर पर चेपॉक पर धीमे गेंदबाजों की मददगार पिच होती है और बीच के ओवरों में रन बनाना मुश्किल होता है। इस बार हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत को ध्यान में रखकर पिच बनाई गई है और शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की सितारा चौकड़ी को स्टार्क का सामना करने के लिये अपने पूरे अनुभव का उपयोग करना होगा। तकनीक में बदलाव के साथ मानसिक मजबूती के साथ भारतीय बल्लेबाजों को खेलना होगा।
टीमें : भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल(विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शारदुल ठाकुर , अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट। 
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मार्नुस लाबुशेन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा। मैच दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

Loading

Back
Messenger