Breaking News

भारत ने दृष्टिबाधित टी20 क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया

भारत ने मंगलवार को यहां बाराबती स्टेडियम में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीसरे दृष्टिबाधित टी20 क्रिकेट विश्व कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों सलमान और आबिद को शुरुआती तीन ओवर में ही पवेलियन भेज दिया।
बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद आशिकुर रहमान और मोहम्मद आरिफ ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़कर पारी को संवारा। आरिफ के 13वें ओवर में रन आउट होने से यह साझेदारी टूटी। उन्होंने 33 गेंद में 33 रन बनाए।

रहमान का साथ देने इसके बाद तंजील उतरे और दोनों ने 61 रन की साझेदारी करके स्कोर 166 रन तक पहुंचाया।
पारी की अंतिम गेंद पर विकेट गंवाने वाले रहमान ने 53 गेंद में 75 रन की पारी खेली। तंजील 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
इसके जवाब में भारत के सलामी बल्लेबाजों टी दुर्गा राव और नकुल बड़नायक ने 8.3 ओवर में 95 रन की साझेदारी करके टीम को तेज शुरुआत दिलाई।
नकुल 24 गेंद में 36 रन बनाकर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। दुर्गा राव (73) ने तेजी से रन जुटाना जारी रखा। वह 12वें ओवर में जब रिटायर आउट होकर पवेलियन लौटे तब भारत लक्ष्य से सिर्फ 15 रन दूर था।
कप्तान अजय कुमार रेड्डी और सुनील रमेश ने 13.1 ओवर में भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया।

Loading

Back
Messenger