Breaking News

नेपाल को 4-0 से हराकर भारत सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा

नेहा के दो गोल की मदद से भारत ने मंगलवार को यहां अपने आखिरी लीग मैच में नेपाल को 4-0 से हराकर सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।

मैच का पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद नेहा ने 54वें और 80वें मिनट में गोलकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। टीम के लिए सुलांजना राउल (85वां मिनट) और रेमरौटपुई कोल्ने (90+3 मिनट) ने दो अन्य गोल किये।
  भारत के सामने गुरुवार को खेले जाने वाले फाइनल में मेजबान और मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश की चुनौती होगी।

भारतीय टीम ने इससे पहले अपना पहला मैच भूटान के खिलाफ 10-0 से जीता था जबकि दूसरे मुकाबले में उसे बांग्लादेश से 0-1 से हार मिली थी।

Loading

Back
Messenger