Breaking News

Champions Trophy 2025 में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, न्यूजीलैंड को 44 रन से दी मात, वरुण चक्रवर्ती ने उड़ाया गर्दा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी2025 के तहत दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले में भारतीय टीम की बेहतरीन जीत हुई है। भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर इस मेगा इवेंट में अपनी जीत की हैट्रिक को जारी रखा है। साथ ही भारत ने इस मुकाबले को जीतकर ग्रुप ए में टॉप स्थान हासिल कर लिया है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन की 81 रनों की पारी के बावजूद 45.3 ओवर में 205 रन पर ही ढेर हो गई। वहीं अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा जो कि 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।
 
वहीं न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो, टीम की सधी हुई शुरुआत थी। हार्दिक पंड्या ने भारत को पहली सफलता रचिन रविंद्र (6) के रूप में दिलाई। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने 12वें ओवर में विल यंग (35 गेंदों में 22 रन) को बोल्ड किया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने टॉम लैथम को 14 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू किया। ग्लेन फिलिप्स 8 गेंद में 12 रन और माइकल ब्रेसवेल दो रन बनाकर आउट हुए। केन विलियमसन 120 गेंद में 82 रन बनाकर अक्षर पटेल के शिकार बने। वहीं कप्तान मिचेल सैंटनर 31 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। मैट हेनरी को आउट करके वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। तो कुलदीप ने विलियम को क्लीन बोल्ड भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। 
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं है। टीम ने 6 ओवर के अंदर ही दोनों ओपनर का विकेट गंवा दिया। शुभमन गिल 7 गेंदों में महज 2 रन बनाकर और रोहित शर्मा 17 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अपना 300वां वनडे मैच खेलने उतरे विराट कोहली 14 गेंद में 11 रन ही बना सके। ग्लेन फिलिप्स ने उनका शानदार कैच लपका। श्रेयस ने अक्षर पेटल के साथ चौथे विकेट के लिए 98 रन की अहम साझेदारी की।
 
अक्षर ने 61 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अय्यर 98 गेंद में 79 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। केएल राहुल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 23 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने 20 गेंद में 16 रन का योगदान दिया। हार्दिक पंड्या ने 45 गेंद में 45 रन की दमदार और अहम पारी खेली। वहीं शमी ने 5 रन बनाकर आउट हुए। तो न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने पांच विकेट अपने नाम किए। 
 

Loading

Back
Messenger