Breaking News

Asia Cup पर 8वीं बार भारत का कब्जा, सिराज ने गेंदबाजी से ढाया कहर

एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंकाई टीम को 10 विकेट से हराकर भारत ने खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि, ये आठवीं बार है जब भारतीय टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 50 रन ही बनाए। वहीं भारत की तरफ से शुबमन गिल और ईशान किशन ने बतौर ओपनिंग जोड़ी रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने 6 विकेट झटके। 

बता दें कि, भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करने आए शुबमन गिल और ईशान किशन ने महज 15.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। वहीं श्रीलंका की तरफ कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। दूसरे तरफ भारत की ओर से सिराज ने बेहद खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 7 ओर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। सिराज ने एक ओवर में 4 विकेट झटकने का कारनामा भी किया। वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 और जसप्रीत बुमराह को एक विकेट की कामयाबी मिली। 

वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की तरफ से कुसल परेरा बिना खाता खोले जसप्रीत बुमराह के शिकार बने। इसके बाद सिराज ने चौथे ओवर की पहली गेंद में पथुम निसांका (2), तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा (0), चौथी गेंद पर चरिथ असलंका (0), और छठी गेंद पर धनंजय डी सिल्वा (4) को अपने जाल में फंसाया। वहीं सिराज ने छठे ओवर में कप्तान दासुन शनाका (0) और 12वें ओवर में कुसल मेंडिस (17) को आउट किया। कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा रन 17 बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 16वें ओवर में प्रमोद मधुशन (1) और मथीशा पथिराना (0) को अपना शिकार बनाकर श्रीलंकाई पारी को महज 50 रन पर समेट दिया। दुशान हमेंथा 13 रन बनाकर नाबाद रहे।  

Loading

Back
Messenger