भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए खुशखबरी है। भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा रैंकिंग में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 29 जून का दिन भारतीय फुटबॉल के लिए खुशियों भरा रहा। भारतीय टीम फीफा रैंकिंग की टॉप 100 में शामिल हो गई है। भारतीय टीम की रैंकिंग पहले 101 थी जिसमें अब काफी सुधार हुआ है।
हाल ही में भारतीय टीम इंटरकॉन्टिनेंटल कप की विजेता बनी है, जिसके बाद भारतीय फुटबॉल के इतिहास में ऐसा हुआ है जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। भारतीय फुटबॉल टीम पहली बार फीफा रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल हुई है। भुवनेश्वर में खेले गए इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 में जीत हासिल करना भारतीय टीम के लिए बेहद अच्छा रहा और इस जीत के साथ भारतीय टीम ने फीफा रैंकिंग में इतिहास रच दिया है। इस टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले में भारत ने लेबनान को 2-0 से मात दी थी।
इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 में हारने के बाद लेबनान को तीन पायदान का नुकसान हुआ है। लेबनान की इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 से पहले रैंकिंग 99 थी जो अब 102 हो गई है। वहीं भारतीय टीम जो 101 रैंकिंग पर थी वो अब ऊपर उठकर 94वीं रैंकिंग पर आ गई है। भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए ये बेहद खास पल है। बता दें कि वर्तमान में भारतीय टीम सैफ चैंपियनशिप भी खेल रही है। इस चैंपियनशिप में भारत और लेबनान के बीच सेमिफाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।
कोच ने दिलाया टीम में सुधार
बता दें कि वर्तमान में भारतीय टीम के कोच इगोर स्टिमैक है, जिनके कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला है। भारतीय टीम उनके नेतृत्व में टॉप 100 में भी शामिल हो गई है। भारतीय टीम की रैंकिंग काफी नीचे पहुंच गई थी। मगर क्रोएशिया के इगोर स्टिमैक से भारतीय टीम को कोचिंग मिलने के बाद से इस प्रदर्शन में सुधार हुआ है।