शनिवार 23 सितंबर से आधिकारिक तौर पर शुरू हुए एशियाई गेम्स की ओपनिंग सेरिमनी हो चुकी है। वहीं अब 24 सितंबर से एशियन गेम्स का रोमांच अपने चरम पर है। 24 सितंबर को भारत पूरे एक्शन से भरपूर है। एशियन गेम्स का यह सुपर संडे है जिसमें भारत ने अब तक पांच मेडल हासिल कर लिए है।
भारतीय भारत के लिए शूटिंग में बेटियों ने महिला टीम इवेंट 10 मीटर राइफल में देश को पहला पदक दिलाया। इस टीम में मेहुली घोष, रामिता जिंदल और आशी चौकसी शामिल है। बता दें कि रामिता ने सिंगल्स श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वही रोइंग यानी नौकायन में अर्जुन लाल और अरविंद की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीतने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा महिला क्रिकेट की बात करें तो महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से मौत देकर फाइनल में जगह पर की कर ली है। भारत की इस जीत के साथ है उसका सिल्वर मेडल पक्का हो गया है।
वही फेंसिंग में तनिक्षा ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करली है। तनीषा ने उज्बेकिस्तान की एगामबेडायवा को मात दी उन्होंने 15-10 से ये मैच जीता।