Breaking News

भारत का दौरा करेंगी बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीमें, BCCI ने घरेलू सीजन का शेड्यूल किया जारी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भी भारतीय टीम का टाइट शेड्यूल रहना वाला है। इस दौरान भारत बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम की मेजबानी करेगा। दरअसल, बीसीसीआई ने भारतीय टीम सत्र 2024-25 का घरेलू शेड्यूल जारी किया है। इसका आगाज 19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगा। 
बांग्लादेश के साथ होगी सीजन की शुरुआत
बता दें कि, भारतीय टीम सबसे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर 2024 और दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 को खेला जाएगा। जबकि टी20 मुकाबले 6, 9 और 12 अक्टूबर को खेले जाएंगे। 

न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैच

वहीं, बांग्लादेश के बात भारतीय टीम न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। जहां दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जो कि, 16 अक्टूबर, 24 अक्टूबर और 1 नवंबर से शुरू होंगे। 
इंग्लैंड टीम करेगी लंबा दौरा
इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम इस बार फिर भारत का लंबा दौरा करेगी। यहां 22 जनवरी 2025 से 12 फरवरी तक दोनों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे सीरीज खेली जाएंगी। इंग्लैंड टीम यहां पहले 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच 5 टी20 मैच खेलेगी। इसके बाद दोनों के बीच 6 फरवरी 2025 से 12 फरवरी 2025 के बीच वनडे मैच खेले जाएंगे। 

Loading

Back
Messenger