भारत ने सैफ अंडर-16 फुटबॉल में बांग्लादेश को फाइनल में मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से करारी शिकस्त दी है। ये पांचवीं बार है जब भारतीय अंडर-16 फुटबॉल टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया है।
सैफ अंडर-16 फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की शुरुआत से ही भारत ने मुकाबले पर पकड़ बना के रखी। भारतीय टीम की तरफ से खेल के 8वें मिनट में पहला गोल भारत लायेरजम ने किया। इसके बाद खिताबी मुकाबले में दूसरा गोल 73वें मिनट में लेविस जांगमिनलम ने किया।
The moment we all have been waiting for!! CHAMPIONS 🎉#INDBAN ⚔️ #U16SAFF2023 🏆 #BlueColts 🐯 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/B4Ngatn8m1
— Indian Football Team (@IndianFootball) September 10, 2023
भारतीय अंडर-16 फुटबॉल टीम का सैफ चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में मालदीव के खिलाफ एकतरफा 8-0 से जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इस मुकाबले में एबरोलंग और मोहम्मद अरबाश ने दो- दो गोल किए थे। ये टूर्नामेंट भूटान की मेजबानी में थिम्पू में खेले जा रहे थे।
सैफ अंडर-16 चैंपियशिप में भारतीय टीम ग्रुप-ए का हिस्सा थी। इसमें बांग्लादेश और नेपाल की टीम से उनका मुकाबला और दोनों के खिलाफ उन्होंने 1-0 से जीत हासिल करते हुए पहले नंबर पर खत्म किया था। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में मालदीव को मात दी। वहीं बांग्लादेश की टीम को टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ ही दोनों मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।