Breaking News

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में चमकी भारत की निशा और प्रिया, रजत और कांस्य पदक पर किया कब्जा

भारतीय पहलवानों निशा दहिया और प्रिया ने मंगलवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रही एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में अपने-अपने वजन वर्ग में रजत और कांस्य पदक जीते। पिछले साल 65 किलोग्राम वर्ग में U23 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता निशा ने 68 किलोग्राम वर्ग में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने अपने दिन की शुरुआत क्वार्टर फाइनल में पिछले संस्करण की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की डेल्गेरमा एनखसाइखान पर मानदंडों के माध्यम से 10-10 से जीत के साथ की थी। इसके बाद वापसी करते हुए एशियाई खेलों की चैंपियन और चीन की ओलंपियन फेंग झोउ को मात दी थी।

वहीं अमी इशी जो एक शानदार जापान की खिलाड़ी है और 2022 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता है। वो निशा के लिए अधिक मजबूत साबित हुई। वहीं ईशी ने इस मुकाबले में जीत हासिल की जबकि निशा को रजत से संतोष करना पड़ा। महिलाओं की प्रतियोगिता में 76 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रही प्रिया ने चीनी ताइपे की हुई त्स चांग को 2-1 से हराकर क्वालीफिकेशन राउंड में आगे जगह पक्की की। लेकिन वह क्वार्टरफाइनल में किर्गिस्तान की एपेरी काजी से हार गईं। 18 वर्षीय भारतीय ने काजी के फाइनल में पहुंचने के बाद रेपचेज दौर में प्रवेश किया।

वहीं कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में, U17 विश्व चैंपियन प्रिया ने जापान की मिज़ुकी नागाशिमा को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता। बता दें कि इस जीत के साथ भारत की चैंपियनशिप में कुल पदकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। पिछले दिनों ग्रीको रोमन पहलवान रूपिन (55 किग्रा) ने रजत जबकि नीरज (63 किग्रा), विकास (72 किग्रा) और सुनील कुमार (87 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते थे। नीलम (50 किग्रा), सीतो (55 किग्रा) और सरिता मोर (59 किग्रा) तीन अन्य महिलाएं मंगलवार को प्रतिस्पर्धा कर रही थीं, लेकिन वे पदक हासिल करने में नाकाम रहीं।

नीलम ने कजाकिस्तान की एलाडा मख्यद्दीनोवा के खिलाफ अपना क्वार्टरफाइनल बाउट फॉल के माध्यम से जीता, लेकिन सेमीफाइनल में जापान की अंतिम स्वर्ण पदक विजेता रेमिना योशिमोतो से हार गईं। कांस्य पदक मुकाबले में चीन के जिकी फेंग ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर नीलम को हराया।

Loading

Back
Messenger