Breaking News

शीर्षक्रम के फ्लॉप शो के बाद भारत हार की कगार पर

कप्तान रोहित शर्मा की अति रक्षात्मक शैली और आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर विराट कोहली की कमजोरी के चलते भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को लंच तक तीन विकेट 33 रन पर गंवा दिये।

रोहित ने 40 गेंद में नौ रन बनाये और टेस्ट मैचों में दसवीं बार आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार हुए।
वहीं कोहली (29 गेंद में पांच रन) एक बार फिर कवर ड्राइव खेलने की ललक पर काबू नहीं रख सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर पहली स्लिप में कैच दे बैठे।
वहीं केएल राहुल को खाता भी नहीं खोल पाये।

लंच के समय यशस्वी जायसवाल 83 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे थे।
इसके साथ ही भारत की जीत की थोड़ी बहुत उम्मीद भी पहले सत्र में खत्म हो गई।
इससे पहले सुबह खेल शुरू होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 13वीं बार पारी के पांच विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 234 रन पर आउट किया।

इसके बाद लग रहा था कि रोहित शीर्षक्रम पर अपना स्वाभाविक आक्रामक खेल दिखायेंगे लेकिन खराब फॉर्म के बीच उन्होंने रक्षात्मक खेल दिखाने की कोशिश की जो नाकाम रही।
दूसरे छोर पर जायसवाल ने संयम के साथ खेलने की पूरी कोशिश की लेकिन अपनी पारी में वह सहज नजर नहीं आ रहे हैं।

Loading

Back
Messenger