Breaking News

IND Playing XI vs NZ: कीवी टीम को हराकर 2019 का बदला लेगी टीम इंडिया! ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का बदला कीवी टीम से लेना चाहेगी। कीवी टीम ने भारत को पिछले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। ऐसे में रोहित एंड कंपनी के पास पुराना हिसाब बराबर करने का सुनहरा मौका है। 
वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। भारत ने सभी 9 लीग मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर कब्जा जमाए रखा। अब असली परीक्षा की घड़ी तब होने वाली है जब टीम इंडिया मुंबई में न्यूजीलैंड को हराकर कर फाइनल का टिकट पक्का करेगी। 
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में बदलाव की गुंजाइश कम है। क्योंकि ये समय प्रयोग का नहीं है। ऐसे में मेन इन ब्लू अपनी वही प्लेइंग इलेवन 11 सेमीफाइनल में भी बरकरार रखना चाहेगी। वर्ल्ड कप 2019 में केन विलियमसन की टीम ने भी भारत को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। ऐसे में अब अपने घर में मेजबान टीम के पास बदला लेने और फाइनल में पहुंचकर कप उठाने का बेहतरीन मौका है। 
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव। 

Loading

Back
Messenger