Breaking News

WTC Ranking में भारत पांचवें स्थान पर खिसका, आस्ट्रेलिया हारकर भी पहले पायदान पर

दुबई। इंग्लैंड के हाथों हैदराबाद में पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप रैंकिंग में खिसककर पांचवें स्थान पर आ गया है। दक्षिण अफ्रीका से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला ड्रॉ खेलने के बाद भारत शीर्ष पर था लेकिन पाकिस्तान को हराकर आस्ट्रेलिया शिखर पर पहुंच गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद भारत के 54 . 16 रैंकिंग अंक थे जो अब घटकर 43 . 33 हो गए हैं। आस्ट्रेलिया 55 अंक के साथ शीर्ष पर है। वेस्टइंडीज के हाथों रविवार को आठ रन से मिली हार का भी उसकी रैंकिंग पर असर नहीं हुआ है। दक्षिण अफ्रीका , न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के 50 फीसदी अंक हैं और वे क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। भारत के बाद पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-2025 चक्र में टीम को एक जीत पर 12 अंक, ड्रॉ पर चार और टाई पर छह अंक मिलते हैं।

Loading

Back
Messenger