आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीमों का ऐलान शुरू हो गया है। अभी तक न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हुआ है, वहीं आज भारतीय टीम की घोषणा भी हो सकती है। रविवार को रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर के बीच भारतीय स्क्वॉड को लेकर बैठक हुई। दरअसल, सभी देशों को एक मई तक अपने-अपने स्क्वॉड इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को सौंपने हैं।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस का अगला मैच 30 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ होगा। दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी देशों को 1 मई तक अपनी टीमों का ऐलान करना है। वहीं रविवार को हुई बैठक में कप्तान रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और अजित अगरकर ने दिल्ली में बैठक में यूएसए जाने वाले नामों पर मुहर लगाई, जिसके बाद अजित अगरकर मुंबई में अन्य सेलेक्टर्स से इन नामों पर चर्चा के बाद टीम का ऐलान करेंगे।
वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अभियान 5 जून से होगा। जहां भारत आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगा। इसके बाद चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से 9 जून को टकराएंगी। वहीं टीम इंडिया यूएसए के साथ 12 जून और आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा से खेलेगी।