Breaking News

IND vs ENG: आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान जल्द, कोहली-जडेजा की वापसी पर संस्पेंस

बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए स्क्वॉड का ऐलान जल्द करेगा। अभी तक भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में से दो टेस्ट खेले जा चके हैं। जिनमें से एक इंग्लिश टीम ने तो दूसरा भारत ने जीता है जिससे दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। वहीं तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले फैंस को आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड का बेसब्री से इंतजार है। 
दरअसल, विराट कोहली को लेकर फैंस में उत्साह है कि वो तीसरे टेस्ट में खेलें। हालांकि, इस पर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं आई है। सब जानना चाहते हैं कि क्या कोहली अब उपलब्ध हैं, क्योंकि शुरुआती 2 मुकाबलों में वो निजी कारणों से बाहर हो गए थे। 
 
विराट कोहली की वापसी मुश्किल 
वहीं कोहली के दोस्त और साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने एक लाइव शो में बताया था कि कोहली जल्द दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं इसलिए इस समय वह परिवार के साथ रहना चाहते हैं। अभी जो खबर है उसके अनुसार विराट कोहली अगले 2 टेस्ट मैच के लिए उलब्ध नहीं रहेंगे, ऐसे में बोर्ड उन्हें सिर्फ पांचवें टेस्ट में शामिल कर सकती है। 
 विकेटकीपिंग का जिम्मा किसे?
शुरुआती 2 मुकाबलों में केएस भरत ने विकेटकीपिंग की थी, वह अहम समय पर बल्लेबाजी करने भी आए लेकिन वो कमाल दिखाने में नाकामयाब रहे। केएस भरत के साथ युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल विकेट कीपर थे, जिन्हें शायद आखिरी तीन मुकाबलो में भी जगह दी जा सकती है। फैंस चाहते हैं कि ईशान किशन को टीम में शामिल किया जाए, लेकिन मैनेजमेंट चाहता है कि वह पहले घेरलू मैच खेले जबकि वो ऐसा नहीं कर रहे हैं। जिस कारण ईशान का टीम में शामिल होना मुश्किल है। वहीं विकेटकीपर के एक विकल्प केएल राहुल भी हैं, जो दूसरे टेस्ट में चोटिल हो कर  बाहर हो गए थे। 
 
राहुल-जडेजा की वापसी! 
साथ ही केएल राहुल और रविंद्र जडेा दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे जिस कारण वो बाहर हो गए थे। फिलहाल वो अभी बेंगलुरु स्थित एनसीए में हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि केएल राहुल टीम में वापसी कर सकते हैं क्योंकि उनकी चोट गंभीर नहीं थी। वहीं जडेजा की वापसी मुश्किल बताई जा रही है। 

Loading

Back
Messenger