Breaking News

Junior Hockey World Cup से पहले चार देशों के टूर्नामेंट में स्पेन से खेलेगा भारत

डसेलडोर्फ। भारतीय जूनियर हॉकी टीम शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे चार देशों के टूर्नामेंट में स्पेन के खिलाफ मुकाबले से विश्व कप की तैयारी शुरू करेगी।
भारत का सामना 19 अगस्त को मेजबान जर्मनी से होगा। इसके दो दिन बाद टीम इंग्लैंड से खेलेगी। शीर्ष दो टीमों का सामना 22 अगस्त को फाइनल में होगा।
भारतीय जूनियर टीम ने जून में ओमान में जूनियर एशिया कप जीतकर दिसंबर में कुआलालम्पुर में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया था।
भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 2 . 1 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीता था।
अभ्यास शिविर में चोटिल हुए उत्तम सिंह की जगह विष्णुकांत सिंह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।

उन्होंने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हमारे पास मजबूत और अनुभवी खिलाड़ी हैं और पिछले कुछ टूर्नामेंटों की लय हम कायम रखेंगे।’’
उन्होंने कहा ,‘‘हमें आत्मविश्वास हासिल करने के लिये जीत के साथ आगाज करना होगा। यह टूर्नामेंट विश्व कप से पहले यूरोप की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलकर अनुभव हासिल करने के लिये अहम है।’’
भारत को पिछली बार 2019 में मैड्रिड में अंडर 21 टूर्नामेंट में स्पेन ने 3 . 1 से हराया था। स्पेन और भारत 2016 के बाद से एक दूसरे के खिलाफ चार मैच खेले हैं जिनमें से तीन भारत ने जीते।

इसे भी पढ़ें: संजू सैमसन को Asia Cup से किया जा सकता है बाहर, 20 अगस्त को भारतीय टीम की घोषणा

जर्मनी और भारत ने 2013 के बाद से चार मैच खेले जिनमें से भारत ने तीन मैच जीते हैं। भुवनेश्वर में जूनियर विश्व कप 2021 में जर्मनी ने भारत ने 4 . 2 से हराया था।
लखनऊ में 2016 जूनियर विश्व कप में इंग्लैंड को 5 . 3 से हराने के बाद से उसके खिलाफ भारत का यह पहला मुकाबला है।
भारत के मुख्य कोच सी आर कुमार ने कहा ,‘‘ स्पेन, जर्मनी और इंग्लैंड मजबूत टीमें हैं। हमारा फोकस अपनी रणनीति पर अमल करके अपनी ताकत पर खेलने पर होगा।

Loading

Back
Messenger