Breaking News

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला आज, ऐसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए चार मार्च का दिन बेहद खास है। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीम आज चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में आमने सामने होने वाली है। दोनों टीमों की भीड़ंत इस बेहद अहम मुकाबले में होने वाली है। 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आज सेमीफाइनल मुकाबला जीतने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में जगह बनाना भारतीय टीम का लक्ष्य होगा।
 
हालांकि इस लक्ष्य को हासिल करना भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा। आंकड़ों के मुताबिक भारतीय टीम वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के सामने सफल साबित नहीं हुई है। भारतीय टीम कई मामलों में ऑस्ट्रेलिया के सामने संघर्ष करती दिखी है।
 
ये है हेड टू हेड रिकॉर्ड
जानकारी के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक कुल 151 वनडे मुकाबले खेले गए है। ऑस्ट्रेलिया ने इनमें से 84 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि भारत मात्र 54 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है। वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा हमेशा भारत पर भारी रहा है। टैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का दबदबा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और भारत का आमना सामना दो बार हुआ है। दोनों बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हार का स्वाद चखाया है। दोनों टीमों के बीच एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था।

Loading

Back
Messenger