दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। जहां बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर भारत ने इस मेगा टूर्नामेंट में अपनी जीत से आगाज किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 49.4 ओवर में 228 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने 46.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने 2 अंक हासिल कर लिए हैं। अब भारत का अगला मुकाबला रविवार, 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्रदोय ने 118 गेंद पर 100 रन बनाए। जेकर अली ने 114 गेंद पर 68 रन बनाए। तंजिद हसन ने 25 रन बनाए। रिशाद हुसैन ने 18 रन बनाए। सौम्य सरकार, नजमुल हसन शांतो, मुस्तफिजुर रहीम और तंजिम हसन साकिब बैगर खाता खोले आउट हुए। वहीं मुस्तफिजुर रहमान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। जबकि भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके। हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए।
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए 36 गेंदों में 41 रन की तेज पारी खेली और पहले विकेट के लिए गिल के साथ मिलकर 69 रन की साजेदारी की। विराट कोहली ने इस मैच में 22 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 15 रन की पारी खेली और वो भी कैच आउट हो गए। पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल ने 12 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने कमाल की पारी खेली और उन्होंने अपना शतक 125 गेंदों पर पूरा किया। गिल ने इस मैच में नाबाद 101 रन की पारी खेली जबकि उनका साथ केएल राहुल ने बखूबी दिया। राहुल इस दौरान 41 रन बनाकर नाबाद रहे।