Breaking News

IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए अहम फैसला, बारिश के कारण मुकाबले के लिए होगा रिजर्व डे

एशिया कप 2023 के सुपर-4 में इंडिया बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कोलंबो में भारी बारिश के मौसम को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी ने 10 सितंबर को होने वाले इस बड़े मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखने का फैसला किया है।
 
बता दें कि, क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के अनुसार अगर 10 तारीख को भारत और पाकिस्तान मैच पूरा नहीं हो पाता तो ये मैच 11 सितंबर को पूरा किया जाएगा। इससे टीम इंडिया को बैक टू बैक दो मैच खेलने होंगे। तय शेड्यूल के अनुसार भारत का 12 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलना है। 
 
सुपर-4 में एकमत्र भारत और पाकिस्तान मुकाबला ही होगा जिसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। इसके अलावा अन्य कोई मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा। भारत और पाकिस्तान मुकाबले के अलावा सिर्फ एशिया कप 2023 फाइनल के लिए रिजर्व डे होगा। 
बता दें कि, एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज में IND vs PAK की पहली भिड़ंत हुई थी तो वह मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ा था। पल्लेकेले में खेले गए उस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रनों पर सिमट गई थी।  
 
 

Loading

Back
Messenger