Breaking News

Asian Games 2023: भारत ने जीता पहला Gold Medal, 10 मीटर एयर राइफल टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में भारत को पहला गोल्ड मिला है। दरअसल, वर्ल्ड चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल की अगुवाई में भारत की 10 मीटर एयर राइफल टीम ने शूटिंग प्रतियोगिता में दूसरे दिन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर देश को एशियाई खेलों में पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने इसके बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में ब्रांज मेडल जीता जो निशानेबाजी में भारत का चौथा मेडल है। ऐश्वर्य ने कांस्य पदक के मुकाबले में रुद्रांक्ष को पछाड़ा जो चौथे स्थान पर रहे। 

बता दें कि, ऐश्वर्य पार्क हाजुन को पछाड़कर सिल्वर मेडल जीतने की दौड़ में शामिल थे लेकिन आखिरी शॉट पर 9.8 अंक के साथ वो बाहर हो गए। साउथ कोरिया के इस निशानेबाज को आखिरकार सिल्वर मेडल मिला जबकि ऐश्वर्य की झोली में ब्रांज मेडल आया। वहीं चीन के शेंग लिहाओ ने 253.3 अंक के साथ गोल्ड पर अपना कब्जा किया।

वहीं पहले रुद्रांक्ष, ओलंपियन दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की जोड़ी ने क्वालिफिकेशन दौर में 1893.7 के कुल स्कोर के साथ चीन और साउथ कोरिया की मजबूत टीमों को पछाड़कर ये कारनामा अपने नाम किया।

कुल स्कोर का पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड 1893.3 अंक का था जिसे एक महीने से भी कम समय पहले चीन की टीम ने अजरबेजान के बाकू में वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान बनाया था।

साउथ कोरिया ने कुल 1890.1 अंक के साथ सिल्वर मेडल जीता जबकि 1888.2 अंक के साथ गोल्ड मेडल चीन की झोली में गया।

भारतीय टीम ने एयर राइफल निशानेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 19 वर्षीय रुद्रांक्ष ने 632.5 तोमर ने 631.6 और दिव्यांश ने 629.6 अंक बनाये।

Loading

Back
Messenger