Breaking News

Abhishek Sharma के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी,फ्लाइट भी छूटी, खुद बयां की आपबीती

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि, एयरलाउन के स्टाफ ने उनके साथ गलत व्यवहार किया है। अभिषेक छुट्टी मनाने के लिए जाने वाले थे। लेकिन एयरपोर्ट पर हुई दिक्कत के बाद उनकी फ्लाइट छूट गई। इसके साथ ही उनकी कोई मदद भी नहीं की गई। दरअसल, अभिषेक को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए चुना गया है।  

अभिषेक शर्मा ने इंस्टाग्राम के जरिए एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने लिखा कि, दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा बहुत ही खराब अनुभव रहा। स्टाफ का व्यवहार बर्दाश्त करने जैसा नहीं था। मैं सङी काउंटर पर टाइम पर पहुंच गया था। लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया। इसके बाद मुझे बताया गया कि चेक-इन बंद हो गया है। इसकी वजह से मेरी फ्लाइट छूट गई। मेरे पास सिर्फ एक दिन की छुट्टी थी जो कि अब बर्बाद हो गई है। 

अभिषेक जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। वे भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। अभिषेक विस्फोटक बैटर हैं और कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वे इंग्लैंड सीरीज से पहले छुट्टी बिताना चाहते थे। लेकिन फ्लाइट छूट जाने के कारण ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की है।  

Loading

Back
Messenger