Breaking News

IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल से पहले एयर शो, भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान दिखाएंगे करतब

19 नवंबर यानी रविवार का दिन पूरे देश के लिए बेहद खास होने जा रहा है। इस दिन भारत 12 साल बाद एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगा। 2011 में श्रीलंका थी इस बार ऑस्ट्रेलिया है। लेकिन सपना वहीं चमचमाती वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम करने का,भारत के पास ऑस्ट्रेलियाई टीम से 20 साल के बाद बदला भी लेने का भी सुनहरा मौका है। 
वहीं इस बार फाइनल मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने खास इंतजाम किए हैं। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले से पहले एक खास एयर शो रखा गया है। 

भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले एयर शो करेगी। जिसकी रिहर्सल भी हो रही है। 

बता दें कि, एक अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी। रक्षा विभाग के गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक टीम मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल से पहले दस मिनट तक अपने करतब से लोगों का मनोरंजन करेगी। 

Loading

Back
Messenger