Breaking News

31 की उम्र में बी साई प्रणीत ने लिया संन्यास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में रच चुके हैं इतिहास

भारतीय बैडमिंटन स्टार बी साई प्रणीत ने महज 31 साल की उम्र में बैडमिंटन करियर पर विराम लगा दिया है। साई प्रणीत वही स्टार शटलर हैं, जिन्होंने 2019 के वर्ल्ड चैंपियनशिप सीजन में इतिहास रचा था। 
दरअसल, साई प्रणीत ने 2019 के वर्ल्ड चैंपियनशिप सीजन में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था। तब वो 36 साल बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने थे। इससे पहले 1983 में प्रकाश पादुकोण ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 
2019 साल साई प्रणीत के लिए बेहद खास रहा था। वर्ल्ड चैंपियनशिप सीजन में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के अलावा उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। दाएं हाथ के भारतीय शटलर प्रणीत ने 2013 थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के पहले राउंड में 2003 के ऑल इंग्लैंड चैंपियन मलेशिया के मुहम्मद हाफिज हाशिम को हराया था। 
 
View this post on Instagram

A post shared by Sai Praneeth (@saipraneeth92)

Loading

Back
Messenger