इन दिनों महिला शतरंज खिलाड़ी ब्रिस्टी मुखर्जी काफी चर्चा में है। दरअसल, ब्रिस्टी मुखर्जी ने भारतीय संस्कृति और परंपरा की झलक दिखाते हुए पूरे देश नहीं बल्कि दुनिया का दिल जीत लिया है। साथ ही ब्रिस्टी ने खेल भावना का भी बेहतरीन उदाहरण दिया है। टाटा स्टील शतरंज में ऑल इंडिया विमेन रैपिड चैंपियन बनीं ब्रिस्टी को दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी नॉर्वे मैग्नस कार्लसन ने ट्रॉफी सौंपी तो ब्रिस्टी ने उनके पैर छुए। कार्लसन को पहले कुछ समझ नहीं आया और खिलाड़ी को पैर छूकर आशीर्वाद लेते देख उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। इस पर उनकी प्रतिक्रिया दिल जीत लेने वाली थी। कार्लसन पहले तो मुस्कुराए और फिर शर्माने लगे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) November 17, 2024
टाटा स्टील शतरंज इंडिया फेस्टिवल 2024 में ऑल इंडिया महिला रैपिड इवेंट जीतने वाली ब्रिस्टी मुखर्जी ने खेल के दिग्गज कार्लसन से आशीर्वाद लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इससे पहले उन्होंने विश्वानाथन आनंद से मिलने के बाद भी ऐसा ही किया था, जो समापन समारोह में मौजूद थे। मुखर्जी ने जैसे ही कार्लसन से हाथ मिलाया और फिर उनके पैर छुए, वहां मौजूद लोगों ने उनका तालियों से स्वागत किया। इस दौरान कार्लसन काफी खुश नजर आए।
वहीं इवेंट के बात कार्लसन ने कहा कि, कोलकाता में खेलना निश्चित रूप से मजेदार अनुभव रहा। पिछले कुछ सालों में मेरे कार्यक्रम में कोलकाता में इस टूर्नामेंट को खेलना फिट नहीं बैठा था। लेकिन भारतीय सरजमीं पर इन युवाओं के खिलाफ खेलना वास्तव में अच्छा है। मुजे खुशी है कि मैं जब भी अच्छा खेल सकता हूं ये जानते हुए कि मैग्नस कार्लसन इस कार्यक्रम में आएंगे, सैकड़ों शतरंज फैंस कोलकाता के धोनो धान्यो सभागार में विश्व आइकन की एक झलक पाने के लिए मौजूद थे।