Breaking News

पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत, कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी को हराया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान ने सियासत की पिच पर अपने पहले प्रयास में ही जोरदार प्रदर्शन किया और बड़ी जीत दर्ज की। यूसुफ पठान लोकसभा चुनाव 2024 में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पश्चिम बंगाल के बहरामपुर सीट से चुनाव लड़े थे। उनके सामने कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी की बड़ी चुनौती थी, लेकिन उन्होंने इस चुनौती को पार करते हुए इस सीट से बड़ी जीत दर्ज की। 
लोकसभा चुनाव 2024 में 41 साल के यूसुफ पठान को कुल 458831 मत पड़े जबकि उनके विरोधी व कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को 389729 वोट पड़े। यूसुफ पहली बार इस चुनाव में खड़े हुए थे और उन्होंने अपने विरोधी नेता अधीर रंजन को 69102 मतों के अंतर से हरा दिया। क्रिकेट के मैदान पर सफलता हासिल करने के बाद यूसुफ पठान ने सियाची पिच पर भी अपने पहले प्रयास में ही जोरदार प्रदर्शन कर डाला और अपने पहले चुनाव में ही बड़ी जीत हासिल कर ली। 
यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे मैचों में 2 शतक लगाए थे और कुल 810 रन बनाए थे जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 123 रन था जबकि वनडे में उन्होंने इतने ही मैचों में भारत के लिए 33 विकेट भी हासिल किए थे। वहीं, टी20 मैचों में उन्होंने 236 रन बनाए थे। और 22 मैच खेले थे। टी20 में उन्होंने 236 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 37 रन था जबकि उनके नाम पर कुल 13 विकेट दर्ज हैं। उन्हें भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में खेलने का मका नहीं मिला था। वो दाएं हाथ के बल्लेबाज थे साथ ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते थे। 
बता दें कि, कई क्रिकेटर इससे पहले भा लोकसभी चुनाव जीतकर संसद पहुंच चुके हैं। इनमें गौतम गंभीर, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद अजहरुद्दी, कीर्ति आजाद, चेतन चौहान शामिल हैं। गंभीर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से मैदान पर उतरे थे और जीते भी थे। हालांकि, उन्हें 2024 चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिला था। 

Loading

Back
Messenger