टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हाई वोल्टेज मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में होने वाले इस मैच का लाइव टेलीकास्ट भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगा। एकतरफ भारतीय क्रिकेट टीम जहां आयरैलंड के खिलाफ जीत के बाद बढ़ हुए मनोबल के साथ उतरेगी, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम यूएसएस से मिली करारी हार को भुलाकर मैदान पर उतरना चाहेगी। इस मैच से पहले भारतीय टीम जमकर अभ्यास में व्यस्त है, वहीं पाकिस्तान टीम के तेज गेदंबाज शाहीन अफरीदी न्यूयॉर्क की सैर पर निकले तो उन्हें कुछ भारतीय फैंस ने घेर लिया।
यूएसए से हारकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं, अब उन्हें सुपर 8 में पहुंचने के लिए भारत के खिलाफ मुकाबला जीतने का प्रयास करना होगा। रविवार को होने वाले इस कांटे की टक्कर के मुकाबले से पहले शाहीन अफरीदी न्यूयॉर्क की सड़कों पर भारतीय फैंस से मिले, जहां फैंस ने उनके साथ काफी मजेदार बातचीत की, साथ ही सेल्फियां तो ली ही और भारत के खिलाफ गेंदबाजी न करने का आग्रह भी किया।
रोहित-विराट को अपना अच्छा दोस्त समझो
फैंस ने शाहीन से रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपना अच्छा दोस्त समझने की भी सलाह दी साथ ही उन्हें अच्छी गेंदबाजी नहीं करने को भी कहा। इस दौरान शाहीन काफी मुस्कुरा रहे थे।
Shaheen Afridi vedio India fans in new York ❤️🔥🇮🇳🇵🇰.#t20worldcup pic.twitter.com/aDx91XBnSz