Breaking News

Asia Cup 2023 जीतने के बाद भारतीय फैंस ने फोड़े पटाखे, Rohit Sharma ने कहा- World Cup जीतने के बाद फोड़ना

भारतीय टीम ने लंबे इतंजार के बाद एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 जीतने के बाद खिलाड़ियों के शानदार खेल की खुलकर तारीफ की है। श्रीलंका को एशिया कप फाइनल में 50 रन पर आउट करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना की है।
 
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि तेज गेंदबाजों का इस तरह का प्रदर्शन उन्हें काफी संतोष देता है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिये। भारत ने श्रीलंका को दस विकेट से हराकर खिताब जीता। उन्होंने कहा कि सभी कप्तान तेज गेंदबाजों पर फख्र करते हैं और मैं भी अलग नहीं हूं। हमारे पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।’’ 
 
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप 2023 फाइनल के बाद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पटाखे फोड़ने की आवाज सुनकर ज्यादा प्रभावित नहीं हुए। 36 वर्षीय ने प्रशंसकों से भारत के 2023 विश्व कप जीतने के बाद भी ऐसा करने का अनुरोध किया, जो 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा। इससे पहले एशिया कप जीतने के बाद फैंस भारतीय टीम की जीत की खुशी में पटाखे जलाते दिए। कॉन्फ्रेंस के दौरान भी पटाखों की आवाज आ रही थी। इस दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि विश्व कप जीतने के बाद फोड़ो यार। रोहित शर्मा का ये रिस्पॉन्स काफी वायरल हो रहा है। 
 
खुलकर की मोहम्मद सिराज की तारीफ
सिराज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ स्लिप में खड़े होकर उसे गेंदबाजी करता देखना बहुत अच्छा लगा। उसने लगातार एक स्पैल में सात ओवर डाले और मुझे ट्रेनर से संदेश मिला कि अब उसे रोको। वह गेंदबाजी के लिये इतना लालायित था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह सात ओवर डाल चुका था जो काफी थे।’’ प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुने गए कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ कुलदीप ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में उसने उम्दा गेंदबाजी की और कम स्कोर के बावजूद हम वह मैच जीते।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले दो साल में उसका आत्मविश्व़ास बढा है और वह किसी भी हालात से निकालकर टीम को जीत दिला रहा है।
 
श्रेयस अय्यर को लेकर भी दिया जवाब
विश्व कप से पहले फिटनेस को लेकर जूझ रहे श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर भी रोहित शर्मा ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जल्द ही टीम के लिए उपलब्ध हो सकते है। श्रेयस ने लंबे समय तक टीम के लिए बल्लेबाजी की है। श्रेयस फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि उनके लिए कुछ निश्चित पैरामीटर रखे गए थे। संभावना है कि उनकी फिटनेस अब पूरी तरह से ठीक है। 

Loading

Back
Messenger