भारत की फुटबॉल टीम ने SAFF चैंपियनशिप 2023 की ट्रॉफी जीतकर लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। भारतीय फुटबॉल टीम ने बीते कुछ समय में काफी शानदार खेल दिखाया है, जिसकी बदौलत टीम दुनिया की टॉप 100 टीमों में भी शामिल हुई थी। भारतीय फुटबॉल टीम के दमदार प्रदर्शन के बाद अब फैंस भारतीय टीम को सुनील छेत्री के नेतृत्व में फीफा विश्व कप में खेलते हुए देखने के भी इच्छुक है।
भारतीय फुटबॉल टीम ने कप्तान सुनील छेत्री के नेतृत्व में देश भर के लाखों फुटबॉल प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। खासतौर से जब भारतीय टीम ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (एसएएफएफ) चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीता है उसके बाद से टीम को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। सैफ चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कुवैत के खिलाफ फाइनल मैच खेलकर भारतीय टीम को जीत मिली थी।
सैफ चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद भारतीय फैंस को उम्मीद मिली है कि भारतीय टीम अब मजबूती के साथ उठ रही है। इसी कड़ी में फीफा विश्व कप में खेलते हुए भी फैंस टीम को देखना चाहते है। दुनिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट फीफा विश्व कप में क्वालीफाई करने की उम्मीदें भी अब जागने लगी है। भारतीय टीम अब तक फीफा विश्व कप के लिए कभी क्वालीफाई नहीं कर सकी है। फैंस का मानना है कि सुनील छेत्री के नेतृत्व में अब खिलाड़ी ला लीगा में भी खेल सकेंगे। गौरतलब है कि ला लीगा शीर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट में से एक है, जिसमें दुनिया भर के क्लब हिस्सा लेते है। बता दें कि अगला फीफा विश्व कप 2026 में अमेरिका में होना है। इस विश्व कप के लिए अगर भारतीय फुटबॉल टीम को क्वालीफाई करना है तो जानते हैं उसके अहम मापदंड।
भारत वर्तमान में फीफा पुरुषों की रैंकिंग में 100वें स्थान पर है। आने वाले दिनों में उम्मीद है कि भारत अपनी पोजिशन पर सुधार करेगा। ये भी उम्मीद की जा रही है कि भारत फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सक्षम होगा। हालांकि वर्ष 2026 के फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद काफी कम है।
भारत वर्तमान में एशियाई टीमों की फीफा पुरुष रैंकिंग में शीर्ष 20 में है। ऐसे में विश्व कप 2026 के लिए एशियाई क्वालीफिकेशन के पहले दौर से टीम बाहर हो सकती है। क्वालीफाई करने के लिए भारतीय टीम को दूसरे दौर में हिस्सा लेना होगा जिसकी शुरुआत अगले वर्ष होगी। भारतीय टीम अगर इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले जीतती रही तो उसके चांस जीत के चांस काफी प्रबल हो सकते है।
क्या ला लीगा में खेल सकेंगे खिलाड़ी
गौरतलब है कि ला लीगा भारत में सबसे लोकप्रिय फुटबॉल लीगों मे शुमार है। भारतीय टीम के खिलाड़ी इस लीग में अब तक कभी दिखाई नहीं दिए है। ला लीगा में खेलने को लेकर राष्ट्रीयता का बंधन नहीं होता है, ऐसे में इस लीग में कोई भी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले सकता है। इसके लिए जरुरी है कि खिलाड़ी को स्पेनिश लीग टीमों के साथ एक समझौते पर साइन करना होता है। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ है क्योंकि भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर शामिल नहीं है।