भारतीय टीम आखिरी ग्रुप मैच में सीरिया से 0 -1 से हारकर एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गई। उमर खरबिन ने 76वें मिनट में गोल दागकर सीरिया को नॉकआउट की दौड़ में बनाये रखा है।
भारत चार टीमों के ग्रुप बी में तीनों मैच हारकर और एक भी गोल किये बिना आखिरी स्थान पर रहा।
भारत इससे पहले भी 1984, 2011 और 2019 में नॉकआउट में जगह नहीं बना सका था। भारत 1964 में उपविजेता रहा था जब सिर्फ चार टीमों ने इसमें भाग लिया था।
बता दें कि, भारतीय टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए वर्ल्ड नंबर 91 टीम सीरिया से हर हाल में जीतना था। ड्रॉ और हार के साथ 102 रैंकिंग वाली भारतीय टीम की टूर्नामेंट से विदाई हो गई। टीम इंडिया की हार से फैंस काफी मायूस हैं। सीरिया के खिलाफ भारत एक भी गोल नहीं कर सका।
सभी ग्रुपों की टॉप दो टीमें को अंतिम-16 में प्रवेश मिला, जबकि ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली टॉप चार टीमें भी अंतिम 16 में प्रवेश करेगी। तीन मैचों में 6 गोल खाने वाली भारतीय टीम का गोल औसत बेहद खराब रहा। भारत सीरिया को अब तक तीन बार हरा चुकी है। उसने 2007, 2009 और 2012 में इस टीम के खिलाफ नेहरू कप में जीत हासिल की थी। 2019 में इंटरकांटिनेंटल कप में दोनों के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हुआ था।