Breaking News

Indian men’s hockey team चार देशों के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए स्पेन रवाना

बेंगलुरु। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय पुरुष हॉकी टीम चार देशों के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बुधवार को स्पेन रवाना हो गई।
स्पेन हॉकी महासंघ की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर टेरासा में 25 से 30 जुलाई तक चार देशों का टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में मेजबान स्पेन और भारत के अलावा इंग्लैंड और नीदरलैंड की टीमें भी भाग लेंगी।

इसे भी पढ़ें: CWG 2026 की मेजबानी की अटकलों को गुजरात सरकार ने नकारा, कहा- हमारा लक्ष्य 2036 का ओलंपिक

भारतीय टीम 25 जुलाई को स्पेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और फिर 26 जुलाई को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारत राउंड रॉबिन चरण के अपने अंतिम मैच में 28 जुलाई को इंग्लैंड से भिड़ेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 30 जुलाई को खेला जाएगा।
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और उसके बाद एशियाई खेलों की तैयारियों को देखते हुए भारत के लिए यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है।

Loading

Back
Messenger