Breaking News

भारतीय पैरा पावरलिफ्टर अशोक छठे स्थान पर रहे

भारत के पावरलिफ्टर अशोक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और बृहस्पतिवार को यहां पैरालंपिक में पुरुषों की 65 किग्रा पैरा पावरलिफ्टिंग के फाइनल में छठे स्थान पर रहे।
अशोक ने पहले प्रयास में 196 किग्रा का वजन उठाया।

इसके बाद 199 किग्रा और 206 किग्रा का भार उठाया। लेकिन यह पोडियम पर पहुंचाने के के लिए काफी नहीं था और आखिरकार वह आठ प्रतियोगियों में से छठे स्थान पर रहे।

चीन के यी जू ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता जबकि ब्रिटेन के मार्क स्वान ने रजत पदक जीता।
कांस्य पदक अल्जीरिया के होसीन बेटिर के नाम रहा।
पैरा पावरलिफ्टिंग एक बेंच प्रेस प्रतियोगिता है जिसमें ऊपरी शरीर की ताकत की परीक्षा होती है।

Loading

Back
Messenger