2023 के लिए टेस्ट टीम ऑफ द ईयर, वनडे टीम ऑफ द ईयर और टी20 टीम ऑफ द ईयर की घोषणा जनवरी में ही कर दी गई थी। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को उनकी कैप हाल ही में मिली। बुधवार को आईसीसी ने टीम ऑफ द कैप की घोषण की, जिसमें कई भारतीय खिलाड़ी कैप के साथ नजर आ रहे हैं।
आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए कैप मिली, जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कैप मिली। जहां तक टी20 टीम की बात है तो इसमें यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और रवि बिश्नोई शामिल हैं।
2023 में अश्विन ने सात टेस्ट खेले और 41 विकेट झटके। वहीं जडेजा ने इतने ही मैचों में 33 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उनके नाम 281 रन भी दर्ज हैं। वनडे की बात करें तो रोहित ने 27 मैच खेले और 1255 रन बनाए। विराट ने इथने ही मैचों में 1377 रन बनाए। पिछले साल टी20 में रवि बिश्नोई दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने और 11 मैचों में 18 विकेट झटके।