Breaking News

Indian shooters ने सुहल जूनियर विश्व कप में दो और स्वर्ण पदक जीते

सुहल। भारत के पिस्टल निशानेबाजों ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को यहां दो और स्वर्ण पदक जीते। भारत ने यह पदक पुरुषों की 25 मीटर स्पर्धा और महिलाओं के 25 मीटर टीम स्पर्धा में जीते।
पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में अमनप्रीत सिंह ने 586 अंक बनाकर सोने का तमगा हासिल किया जबकि महिलाओं की 25 मीटर की स्पर्धा में मेघना सादुला, पायल खत्री और सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने 1719 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
भारतीय टीम ने अब तक पांच स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं और वह पदक तालिका में शीर्ष पर काबिज है।

इसे भी पढ़ें: Muchova और सबालेंका फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में

प्रतियोगिता में अभी दो दिन का खेल होना बाकी है।
महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के तीन निशानेबाज मेघना, पायल और दिव्यांशी फाइनल में पहुंची। फाइनल में मेघना 22 अंक के साथ चौथे, पायल 18 अंक के साथ पांचवें और दिव्यांशी 11 अंक के साथ सातवें स्थान पर रही।
पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में अमनप्रीत के अलावा स्वराज भोंडावे 574 अंक के साथ आठवें, मेशाक पोन्नुदुरई 574 अंक लेकर नौवें, अभिमन्यु यादव 571 अंक के साथ 13वें और अंकित तोमर 569 अंक के साथ 14वें स्थान पर रहे।
पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अविनाश यादव 573 के स्कोर के साथ 28वें, परीक्षित सिंह बराड़ 572 के साथ 31वें, रामन्या तोमर 567 के साथ 40वें और हर्ष सिंह 566 के स्कोर के साथ 45वें स्थान पर रहे।

Loading

Back
Messenger