20 total views , 1 views today
भारतीय स्पिनर छोटे प्रारूपों में गेंद को स्पिन की जगह तेज करा रहे : Muralitharan

चेन्नई । श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि भारत के युवा स्पिनर बड़े शॉट को रोकने की कोशिश में गेंद को स्पिन करने की कला से दूर हो रहे हैं। टेस्ट में 800 विकेट लेने वाले मुरलीधरन इंडियन प्रीमियर लीग टी20 में सनराइजर्स हैदराबाद के रणनीतिक कोच है। मुरलीधरन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘भारत में समस्या यह है कि अधिकांश स्पिनर गेंद को स्पिन नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे थोड़ी तेज गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्हे समझना होगा कि गेंद अगर स्पिन नहीं होगी तो बल्लेबाज को चकमा देना मुश्किल होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाज जब नेट सत्र में अभ्यास करते है तो थ्रो डाउन पर गेंद सीधी आती है, ऐसे मे बल्लेबाज पहले से तय मानसिकता के साथ खेलते हैं। लेकिन जब गेंद टर्न लेती है तब उसका सामना करने को लेकर अचानक से उनका दिमाग नहीं चलता है। ऐसे में बेहतर मौके लिए स्पिनरों को गेंद को टर्न करने की कला को सीखना होगा।