Breaking News

भारत की विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में विजयी शुरुआत

भारत ने अमेरिका के स्पोकेन में चल रही विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की मिश्रित टीम स्पर्धा में कुक आईलैंड्स को 5-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
सात्विक रेड्डी कनापुरम और वैष्णवी खडकेकर की मिश्रित युगल जोड़ी ने कैयिन मताइओ और तेरेपी अकावी को 21-6, 21-8 से हराकर भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई।

आयुष शेट्टी ने लड़कों के एकल मैच में डेनियल अकावी पर 21-6, 21-3 से प्रभावशाली जीत दर्ज की, जबकि तारा शाह ने ते पा ओ ते रंगी तुपा को केवल 14 मिनट में 21-3, 21-6 से हराया।
लड़कों के युगल मैच में निकोलस और तुषार की जोड़ी ने इमानुएला माताइओ और कैयिन माताइओ को 21-9, 21-5 से जबकि लड़कियों के युगल में राधिका शर्मा और तन्वी शर्मा ने टेरेपी अकावी और वैटिया क्रोकोम्बे अमा को 21-4, 21-7 से पराजित किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।   

Loading

Back
Messenger