Breaking News

IND vs AUS: तीसरे दिन विशाल लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम, Shubhman Gill-Cheteshwar Pujara ने दी दमदार शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को धमाकेदार और दमदार बल्लेबाजी करनी होगी। कप्तान रोहित शर्मा मैच की शुरुआत में खास कमाल नहीं कर सके और 58 गंदों में 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें मार्नस लाबुशेन ने अपना शिकार बनाया। भारतीय टीम का पहला विकेट रोहित शर्मा के तौर पर गिरा है। इसके बाद भारतीय पारी को संभालने के लिए मैदान पर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा मौजद है। तीसरे दिन भारत की पारी 141 रन एक विकेट के नुकसान पर हो गई है। शुभमन गिल 137 गेंदों में 73 रन और शुभमन गिल 65 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे है।
 
गौरतलब है कि भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिहाज से ये मुकाबला बेहद अहम रहने वाला है। इस मैच में भारतीय टीम को धमाकेदार जीत हासिल करनी होगी तभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम को जगह मिल सकती है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है।
 
भारतीय बल्लेबाजों पर दारोमदार
इस मैच में सारा दारोमदार भारतीय टीम के बल्लेबाजों पर रहने वाला है। भारतीय बल्लेबाज जितने अधिक रन बनाएंगे उतना ही भारतीय टीम के लिए जीत का चांस अधिक होगा। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद पारी को चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने संभाला है। दोनों ने ना सिर्फ पारी संभाली है बल्कि रनों की गति को भी बढ़ाया है। इसी के साथ शुभमन गिल अपने शतक की तरफ भी बढ़ रहे है। अहमदाबाद में तीसरे दिन का टेस्ट मुकाबला सुबह नौ बजे शुरू हुआ। इस मुकाबले में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों से अहम पारी खेलने की उम्मीद है। हालांकि अब तक सीरीज में दोनों ही खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सके है। पुजारा ने पांच पारियों में 98 रन और विराट ने 111 रन बनाए है।
 
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 480 रन बना चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 180 और कैमरन ग्रीन ने 114 रनो की पारी खेली। पांचवे विकेट के लिए दोनों के बीच 208 रनों की साझेदारी हुई। वहीं स्पिनर रविचेंद्रन अश्विन ने छह विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किए। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शुरुआत की थी। रोहित शर्मा तीसरे दिन 35 रन बनाकर कैच आउट हुए।

Loading

Back
Messenger