वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के लिए आखिरकार भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों को जगह मिली है जबकि खराब फॉर्म के कारण कई खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। वहीं वर्तमान में जारी आईपीएल में अजिंक्य रहाणे ने बेहद दमदार प्रदर्शन किया है जिसका उन्हें इनाम भी मिला है और उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
वहीं लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह नहीं मिली है। चोटिल जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है। ऐसे में ये मुकाबला काफी खास होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच लंदन के ओवल मैदान में ये फाइनल मुकाबला होगा। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इस पर टिकी हुई है। इसे जून में 7-11 तारीख के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया है। पहली बार उसे न्यूजीलैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
बीसीसीआई ने 25 अप्रैल को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में अब अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे का बल्ला आईपीएल में जमकर चल रहा है, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है। गौरतलब है कि भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में खेलने का मौका दिया गया था मगर वो खास कमाल बल्ले से नहीं दिखा पाए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर चोटिल है। वहीं आईपीएल के दौरान 34 वर्षीय अजिंक्य रहाणे ने दमदार प्रदर्शन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है।
बता दें कि आईसीसी टेस्ट टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 19 टेस्ट मैच खेले है। इनमें से टीम ने 11 मकाबले जीते, 3 हारे और पांच में ड्रा किया है। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे यानी शीर्ष स्थान पर है। वहीं भारतीय टीम ने 18 में से 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है। 3 मुकाबले ड्रॉ रहे और पांच में हार के साथ भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है।
इन्हें नहीं मिला मौका
टी20 क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर ईशान किशन, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में तीनों को टीम में जगह मिली थी मगर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
ये है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्स रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट