Breaking News
-
उत्तराखंड में शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनाव के लिए प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे समाप्त…
-
युद्धविराम लागू होने के कुछ दिनों बाद, इज़राइल के शीर्ष जनरल लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी…
-
हम सब भारत के संविधान की कसमें तो खूब खाते हैं या लोगों को खाते…
-
14-15 अगस्त की दरमियानी रात को जब आधी दुनिया सो रही थी तो हिन्दुस्तान अपनी…
-
ये भारत की आजादी से कुछ हफ्ते पहले की बात है, पंडित जवाहरलाल नेहरू बीआर…
-
आज़ादी के बाद की पहली जनगणना पर बहस में इस बात पर चर्चा शामिल थी…
-
आखिर बीआर आंबेडकर संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष भर थे तो संविधान बनाने…
-
एआईसीसी महासचिव और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वह, उनके भाई लोकसभा…
-
किसी भी सभ्य समाज के संचालन के लिए कुछ नियम कायदों की जरूरत होती है।…
-
26 जनवरी आने वाली है और गणतंत्र दिवस मनाएंगे। देश का 75वां गणतंत्र दिवस। क्या…
भारत में खेले जा रहे हैं आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। हार्दिक पांड्या ने चोट लगने के कारण बीते कुछ माचो में नहीं खेला था। वह भी थी कुछ मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे थे। भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की जगह अब प्रसिद्ध कृष्ण को शामिल किया गया है।
सेमी फाइनल मुकाबले से ठीक पहले भारतीय टीम से हार्दिक पांड्या का बाहर होना एक बड़ा झटका है। हार्दिक पांड्या बेहतरीन फोन में थे और बड़े मुकाबले में प्रदर्शन करना हार्दिक के लिए आसान रहा है। बताने की हार्दिक पांड्या बांग्लादेश और भारत के बीच खेले के मुकाबले के दौरान पुणे में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद माना जा रहा था कि वो सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगे मगर भारतीय टीम के फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। अब 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ भारतीय टीम का मैच होगा। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबला होगा जिसमें हार्दिक नदारद होंगे।
इस मैच में उनकी लेफ्ट एंगल में चोट लगी थी जिसके बाद वह न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ के खेले गए मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके थे।
भैया साफ हो गया है की हार्दिक पांड्या पूरे विश्व कप के दौरान टीम के साथ नहीं जुड़ सकेंगे क्योंकि उनकी इंजरी अब तक ठीक नहीं हुई है। ऐसे में हार्दिक की जगह प्रसिद्ध कृष्ण को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
विश्व कप में भारतीय टीम की स्थिति की बात करें तो फिलहाल टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। रोहित ब्रिगेड ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं जिनमें हर मुकाबले में उसे जीत मिली है। खिलाड़ियों और टीम की शानदार प्रदर्शन के बलबूते पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है लेकिन इस मुकाबले में अब हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे जो टीम के लिए एक बड़ा झटका है।
हार्दिक की जगह टीम में शामिल किए गए प्रसिद्ध कृष्ण की बात करें तो उनके पास अभी इंटरनेशनल मैच खेलने का अधिक अनुभव नहीं है। मगर मौका मिलने पर वह कई बार अच्छा खेल दिखा चुके। प्रसिद्ध कृष्ण ने कुल 17 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 29 विकेट चटकाए हैं।