वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है। भारत को 209 रनों से मात देने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता न्यूजीलैंड थी जिसने भारत को मात दी थी। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम मालामाल हो गई है।
इस जीत को हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पर पैसों की जमकर बारिश की गई है। इस मकाबले में पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय टीम को 209 रनों से हराया है। इस मुकाबले में जीत हासिल कर इतिहास रचने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुल 13.2 कोरड़ रुपये की इनामी राशि मिली है। वहीं लगातार दूसरी बार भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की रनरअप रही है। टीम को फाइनल मुकाबले में हारने के बाद 6.5 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है।
बता दें कि इस चैंपियनशिप की लिस्ट में पॉइंट्स टेबल पर दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर थी, जिसे काफी अच्छी राशि दी गई है। दक्षिण अफ्रीका को 3 करोड़ 72 लाख रुपये मिले है। इसके अलावा चौथे स्थान पर इंग्लैंड की टीम रही जिसे 2 करोड़ 89 लाख रुपये मिले है। पांचवे स्थान पर रहने वाली श्रीलंकाई टीम को इनाम के तौर पर 1.65 करोड़ रुपये दिए गए है।
भारतीय टीम के लिए बढ़ा इंतजार
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में हारने के बाद भारतीय टीम का आईसीसी खिताब जीत कर लाने का इंतजार और अधिक बढ़ गया है। भारतीय टीम ने अंतिम बाद वर्ष 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी जो चैंपियंस ट्रॉफी थी। ये खिताब भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मिला था। जीत के लिये 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन विराट कोहली (49), रविंद्र जडेजा (0) और अजिंक्य रहाणे (43) टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। स्काट बोलैंड ने एक ही ओवर में कोहली और जडेजा को आउट करके मैच को एकतरफा कर दिया। इसके साथ ही आईसीसी खिताब के लिये एक दशक से चला आ रहा भारत का इंतजार और लंबा हो गया।