Breaking News

ICC World Cup Final में चौथी बार भारतीय टीम ने बनाई जगह, तीसरे खिताब के इंतजार में देश

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है। भारतीय टीम ने विश्व कप फाइनल में चौथी बार जगह बनाई है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 70 रनों से जोरदार शिकस्त देकर फाइनल का टिकट हासिल किया। भारतीय टीम अब तक दो बार विश्व कप खिताब जीत चुकी है और अब तीसरे का इंतजार है। भारत को सेमीफाइनल में जीत दिलाने में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी ने बेहद अहम किरदार निभाया है।
 
ऐसा रहा है भारतीय टीम का सफर
भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे पहले वर्ष 1983 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। भारतीय टीम ने कपिल देव के नेतृत्व में पहली बार आईसीसी विश्व कप खिताब जीता था और इतिहास रचा था। भारतीय टीम इसके बाद वर्ष 2003 में फाइनल में पहुंचकर भारतीय टीम ने फिर जीत को बेहद करीब से देखा था मगर ऑस्ट्रेलिया से मात खानी पड़ी थी। इसके बाद वर्ष 2011 में भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में फाइनल जीतने में सफल हुई। अब ये चौथा मौका है जब भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है। फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
 
भारतीय टीम ने सबसे पहला वनडे विश्व कप 1983 में जीता था जब कपिल देव की अगुवाई में टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 183 रन बनाए थे। इस मैच में श्रीकांत ने 57 गेंदों में 38 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 140 रन बना सकी थी। 
 
इसके बाद भारतीय टीम 2003 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहुंची थी यहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 359 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके साथ ही भारतीय टीम के हाथ से ये मैच और विश्व कप खिताब निकल गया था।
 
फाइनल में श्रीलंका को हराया
वर्ष 2011 के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने दूसरी बार 2011 में वनडे विश्व कप खिताब जीता। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने महज चार विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में गौतम गंभीर ने 97 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए थे। जहीर खान और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए थे। हरभजन सिंह को भी एक विकेट मिला था।

Loading

Back
Messenger