भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने कीवी टीम को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। इसी के साथ वर्ष 2019 में मैनचेस्टर में खेले गए वर्ल्ड कप मैच का बदला न्यूजीलैंड से ले लिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला नौ-10 जुलाई (रिजर्व डे) पर किया गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 293 रन बनाए थे, जबकी भारतीय टीम 18 रनों से ये मैच हार गई थी। महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने के साथ ही ये मैच भारतीय टीम के हाथ से निकल गया था।
इस हार के बाद न्यूजीलैंड के साथ भारतीय टीम का फिर से मुकाबला सेमीफाइनल में हुआ। इस मैच में पूरे देश को इंतजार था कि 2019 की हार का बदला लिया जाए। 2019 को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले को भारतीय टीम समेत पूरे देश के क्रिकेट फैंस याद कर रहे थे। इस मैच को खेले हुए 1591 दिन बीत चुके थे, जिसके बाद अब फिर 15 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले में वानखेड़े स्टेडियम में भिड़े थे। भारतीय टीम ने 70 रनों से इस मैच में जीत हासिल की और चार साल पहले सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया।
वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। इसके बाद रोहित शर्मा (47), शुभमन गिल (80), विराट कोहली (117) श्रेयस अय्यर (105) ने भी तूफानी शतक जड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल का मैच काफी खास रहा जिसमें विराट कोहली ने एकदिवसीस क्रिकेट में इतिहास रचते हुए करियर का 50वां शतक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जड़ा है। वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़ने वाले विराट पहले खिलाड़ी बन गए है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों का टारगेट दिया था।
मोहम्मद शमी ने तोड़ा रिकॉर्ड
सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई। एक समय ऐसा था जब मैच भारतीय टीम के हाथ से निकल चुका था। मगर मैच में मोहम्मद शमी ने ऐसी गेंद डाली की पूरा मैच न्यूजीलैंड की जगह भारतीय टीम के हाथ में आ गया। मोहम्मद शमी ने 9.5-57-7 की ऐतिहासिक गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी की बेहतरीन और सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत कीवी टीम जीत का स्वाद नहीं चख सकी।
इस मैच में मोहम्मद शमी ने जो प्रदर्शन किया है वो सर्वश्रेष्ठ रहा है। इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4 रन देकर 6 विकेट का था। इस मैच में शानदार खेल दिखाने के साथ ही मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप सीजन में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का जहिर खान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। सेमीफाइनल में 7 विकेट चटका कर 57 रन दिए है। इस वर्ल्ड कप में कुल छह मैच खेलकर वो 23 विकेट चटका चुके है। इसके साथ ही जहीर खान के 2011 में लिए गए 21 रनों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है।