एशिया कप का आयोजन 2023 में होना है। संभावना है कि इसका आयोजन सितंबर में किया जाएगा। हालांकि अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा या इसकी मेजबानी किसी और को दी जाएगी।
जावेद मियांदाद ने दिया था विवादित बयान
एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष समेत वहां के दिग्गज खिलाड़ी भी भड़के हुए है। इस मामले में हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान में खेलने नहीं आना चाहता है वो भाड़ में जाए। हमें जीवित रहने के लिए भारत पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं है। हमारा क्रिकेट भारत के बिना भी बेहतर चल रहा है। अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती तो हम भी विश्व कप के लिए वहां नहीं जाएंगे।
भारतीय खिालड़ियों ने किया पलटवार
इस मामले पर अब रविचंद्रन अश्विन ने भी जावेद मियांदाद को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कई बार होता है जब हम सुनते हैं कि पाकिस्तान भारत नहीं आना चाहता मगर टूर्नामेंट को तब बाहर शिफ्ट किया जाता है। इस बार एशिया कप को श्रीलंका में शिफ्ट करना चाहिए क्योंकि ये बार बार दुबई में हो रहा है।
वेंकटेश्वर प्रसाद ने भी किया ट्वीट
इस मामले पर अब पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर जबरदस्त तरीके से पाकिस्तान के इस जवाब का रिप्लाई किया है। उन्होंने मियांदाद से जुड़ी टिप्पणी को शेयर करते हुए लिखा की भारतीय टीम भाड़ में जाने से मना कर रही है।
बीसीसीआई ने किया इनकार
दरअसल बीसीसीआई और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने बीते वर्ष ही कहा था कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। एशिया कब वहां से बाहर शिफ्ट होता है तो ही भारतीय टीम इसमें हिस्सा लेगी।
मार्च में होगा फैसला
बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी के बीच शनिवार को बहरीन में हुई पहली औपचारिक मुलाकात के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) एशिया कप वनडे टूर्नामेंट के वैकल्पिक स्थल पर फैसला मार्च में करेगी। एशिया कप मेजबानी का अधिकार शुरू में पाकिस्तान को दिया गया था और इसे सितंबर 2023 में कराया जाना था लेकिन एसीसी के चेयरमैन शाह ने पिछले साल अक्टूबर में घोषणा की कि भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा।