Breaking News

Asian Games में थाईलैंड से हारकर भारतीय महिला बैडमिंटन टीम हुई बाहर

पी वी सिंधू की अगुवाई में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से 0 . 3 से हारकर बाहर हो गई।
थाईलैंड की चुनौती भारत के लिये कठिन ही थी चूंकि थाई टीम में पूर्व विश्व चैम्पियन रेचानोक इंतानोन, दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग और दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सुपानिदा केटथोंग शामिल हैं।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को चोचुवोंग के हाथों पहले एकल मैच में 21 . 14, 15 . 21, 14 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी।
इसके बाद दुनिया की 17वें नंबर की जोड़ी त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को जोंगकोलफान किट्टीठाराकुल और रविंडा पी ने 21. 19, 21 . 5 से मात दी।

अष्मिमा चालिहा को बुसानन ओंगबामरूंगफान ने 21 . 9, 21 .16 से हराया।
महिला टीम ने 2014 में इंचियोन में कांस्य पदक जीता था।
बाद में पुरूष टीम क्वार्टर फाइनल में नेपाल से खेलेगी।

Loading

Back
Messenger