Breaking News

भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 में जीता Gold, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने फाइनल में थाईलैंड को 3-2 से मात देकर रविवार को इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया। ये मुकाबला रविवार को मलेशिया के शाह आलम में खेला गया। 
 
वहीं इस दौरान अनमोल खरब एक बार फिर भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हुईं। 17 वर्षीय इस खिलाड़ी ने निर्णायक मुकाबले में अपने से ऊंची रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी को हराकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई। 
साथ ही बता दें कि, महाद्वीपीय प्रतियोगिता के इतिहास में ये भारत का पहला खिताब था। पुरुष भारतीय बैडमिंटन टीम ने इससे पहले 2016 और 2020 में दो मेडल अपने नाम किए थे, लेकिन दोनों कांस्य पदक ही थे। 
दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता और दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 17वीं रैंकिंग वाली सुपानिडा काटेथोंग को 21-12, 21-12 से हराकर भारतीय खिताब की शानदार शुरुआत की। 
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अपने शुरुआती एकल मुकाबले में थाईलैंड की खिलाड़ी पर हावी रहीं और प्रतियोगिता को केवल 39 मिनट में ही खत्म कर दिया। इस तरह काटेथोंग के खिलाफ आठ मुकाबलों में ये सिंधु की पांचवीं जीत थी। 
दूसरे राउंड में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने एक बार फिर अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। 
दुनिया की 23वें नंबर की भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने 10वीं रैंकिंग वाली जोंगकोलफान कितिथाराकुल और राविंडा प्राजोंगजाई को 21-16, 18-21, 21-16 से हराकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। 
इसके साथ ही बैडमिंटन एशिया कप चैंपियनशिप 2024 ने पेरिस 2024 ओलंपिक के सफर के लिए रैंकिंग प्वाइंट हासिल किए हैं। जो आगामी ओलंपिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करने  के इच्छुक शटलरों के लिए अहम होंगे। 
 पीएम मोदी ने दी बधाई
वहीं इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने भारतीय महिला टीम को बधाई दी है। पीएम ने भारतीय महिला टीम की जीत को ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए कहा कि जिस तरह से हमारी नारी शक्ति विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है वह अभूतपूर्व है। मोदी ने एक्स पर लिखा, ” एक ऐतिहासिक उपलब्धि, अविश्वसनीय भारतीय टीम को बधाई। जिन्होंने पहली बार बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में महिला टीम ट्ऱॉफी जीती है। उनकी सफलता भविष्य में कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।” पीएम ने आगे लिखा कि, हमारी नारी शक्ति  जिस प्रकार विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है वह अभूतपूर्व है। 

Loading

Back
Messenger