Breaking News

Australia से अभ्यास मैच हारी Indian महिला टीम

बल्लेबाजों की नाकामी के कारण भारत को सोमवार को यहां महिला टी20 विश्व कप के अपने पहले अभ्यास क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया से 44 रन से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम के सामने 130 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 16 ओवर में 85 रन पर ढेर हो गयी। दीप्ति शर्मा ने उसकी तरफ से सर्वाधिक नाबाद 19 रन बनाए। इसके बाद अतिरिक्त रन (18) का नंबर आता है।
भारत के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। हरलीन देओल ने 12 और अंजिल सरवानी ने 11 रन बनाए। भारत के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज 22 रन तक पवेलियन लौट गये थे। इनमें अनुभवी स्मृति मंधाना (शून्य) और शैफाली वर्मा (दो) भी शामिल थी।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्लेबाजी नहीं की।
आस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी ब्राउन ने 17 रन देकर चार विकेट लिये।
आस्ट्रेलिया ने इससे पहले पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान से आठ विकेट पर 129 रन बनाए थे। उसकी तरफ से नौवें नंबर पर उतरी जार्जिया वेयरहैम ने सर्वाधिक नाबाद 32 रन बनाए। भारत की तरफ से शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिये।
भारत अपना अगला अभ्यास मैच आठ फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। विश्व कप में उसका पहला मैच 12 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।

Loading

Back
Messenger