Breaking News

भारत के प्रियांशु राजावत ने Orleans Masters के फाइनल में प्रवेश किया

भारत के प्रियांशु राजावत ने ओरलियन्स मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को यहां  आयरलैंड के न्हाट न्गुयेन को सीधे गेम में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
खिताबी मुकाबले में उनके सामने डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन या चीन के ली लैन शी में से किसी एक की चुनौती होगी। वह सुपर 300 विश्व टूर स्पर्धा में पहली बार फाइनल में पहुंचे है।
थॉमस कप (2022) जीतने वाली भारत की टीम का हिस्सा रहे 21 साल के राजावत ने अपने आक्रामक खेल से विश्व रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज नगुयेन को कोई मौका नहीं दिया और पुरुष एकल के एकतरफा मुकाबले में 21-12 21-9 से मात दी।

राजावत ने मैच के दौरान नेट का शानदार इस्तेमाल किया और अपने रिटर्न शॉट से न्युगेन को परेशान किया।
दोनों के बीच शुरुआत में करीबी मुकाबला हुआ लेकिन राजावत ने पहले गेम के ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद उन्होंने न्युगेन को ज्यादा मौके नहीं दिए और 17-11 की बढ़त कायम कर ली। इस बढ़त को बरकरार रखते हुए उन्होंने पहले गेम को अपने नाम किया।
राजावत ने दूसरे गेम में अपने खेल के स्तर को और ऊंचा करते हुए 18-3 की बड़ी बढ़त हासिल ली। न्युगेन ने इसके बाद वापसी की कोशिश की लेकिन अंकों के फासले को पाट नहीं सकें।

Loading

Back
Messenger