Breaking News

इंडोनेशिया मास्टर्स: लक्ष्य सेन और प्रियांशु राजावत पुरुष एकल स्पर्धा से बाहर

भारत के लक्ष्य सेन और प्रियांशु राजावत गुरुवार को अपने प्री क्वार्टरफाइनल में सीधे गेम से हारकर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के पुरुष एकल से बाहर हो गये।
आठवीं वरीयता प्राप्त एंडर्स एंटोनसेन के खिलाफ मुकाबले में सेन ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन वह डेनमार्क के इस खिलाड़ी से 19-21 18-21 से हार गये। पहले दौर में सेन ने चीन के वेंग होंगयांग को 24-22 21-15 से मात दी थी।

राजावत ने भी कनाडा के ब्रायन यांग के खिलाफ शुरूआती गेम में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इतना ही काफी नहीं था और वह 18-21 14-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये।
राजावत ने पहले दौर में डेनमार्क के रास्मस गेमके को 21-18 21-19 से शिकस्त दी थी।

अब टूर्नामेंट में किरण जॉर्ज एकमात्र भारतीय बचे हैं। पुरुष एकल में उनका सामना चीन के लु गुआंगझू से होगा। उन्होंने पहले दौर में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 18-21 21-16 21-19 से मात दी थी।

Loading

Back
Messenger