Breaking News

IndvsAus : दूसरे दिन भारतीय टीम कायम करेगी मैच पर दबदबा, जानें पूरा हाल

नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी मुकाबले में मेहमान टीम पहली पारी में अधिक दम नहीं दिखा सकी और भारतीय बॉलरों के आगे ढ़ेर हो गई। वहीं भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहली पारी में काफी अच्छा खेल दिखाया है। भारत की टीम का मुकाबले में दबदबा होता दिख रहा है।
 
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रन ही बना सकी। टीम के लिए मार्नस लाबुशेन ने 49 रन बनाए। पहली पारी में भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा 5 विकेट लेकर सबसे सफल साबित हुए जबकि अश्विन ने तीन विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला था। वहीं जवाब में भारतीय टीम दूसरे दिन लंच तक तीन विकेट गंवाकर 151 रन बना चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा शतक के बेहद करीब है और 85 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। वहीं क्रिज पर रोहित का साथ विराट कोहली 12 रन बनाकर दे रहे है।
 
भारत ने गंवाए तीन विकेट
भारतीय टीम दूसरे दिन लंच तक तीन विकेट खो चुकी है। नागपुर टेस्ट में डेब्यू कर रहे ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने भारतीय बल्लेबाजों के सामने परेशानी खड़ी की है। भारत का पहला विकेट 77 रनों पर केएल राहुल के तौर पर गिरा। दूसरा विकेट रविचंद्रन अश्विन और तीसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के तौर पर गिरा है। अब भारतीय पारी को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली संभाल रहे है।
 
बता दें कि पहले दिन के खेल में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चारों खाने चित्त कर दिया। इस पारी में स्पिनर आर अश्विन ने तीन विकेट लिए। उन्होंने तीन विकेट लेकर 452 टेस्ट विकेट झटके है।
 
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन भारत के टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज है। हालांकि पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले सर्वाधिक विकेट लेकर शीर्ष पर है। अनिल कुंबले में टेस्ट करियर में 132 मुकाबलों में कुल 236 पारियों में 619 विकेट अपने नाम किए है। नागपुर टेस्ट के पहले ही दिन रविचंद्रन अश्विन ने 450 का आंकड़ा छूकर कीर्तिमान रच दिया। रविचंद्रन अश्विन ने महज 450 विकेट हासिल करने का कारनामा सिर्फ 89 मुकाबलों में हासिल कर लिया है। 

Loading

Back
Messenger