Breaking News

IndVsBan: भारत की हार के बाद दिग्गजों को आया गुस्सा, लगाई खिलाड़ियों की क्लास

बांग्लादेश में भारत के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम ने अजेय बढ़त बना ली है। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा एक दिवसीय मुकाबला सात दिसंबर को खेला गया था। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पांच रनों के अंतर से जीत हासिल की है। बांग्लादेश जैसी छोटी टीम से लगातार मिली दूसरी हार के बाद भारतीय फैंस काफी नाराज है। वहीं अब क्रिकेट के दिग्गजों ने भी खिलाड़ियों की क्लास लगानी शुरू कर दी है।
 
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और वेंकटेश प्रसाद ने टीम की हार के बाद खरी खोटी सुनाई है। दिग्गज खिलाड़ियों ने कहा कि भारतीय टीम आज भी पुरानी रणनीति पर ही काम कर रही है और उसी को लागू करते हुए खेल रही है। पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि मैनेजमेंट को कड़े फैसले लेने का समय आ गया है। 
 
उन्होंने कई ट्वीट्स कर भारतीय टीम की क्लास लगाई है। उन्होंने लिखा कि वनडे क्रिकेट में हमारी रणनीति बरसों पुरानी रही है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने वर्ष 2015 में विश्व कप टूर्नामेंट से पहले दौर से बाहर होने के बाद कई कठिन और महत्वपूर्ण फैसले लिए थे। उन फैसलों के कारण ही आज इंग्लैंड की टीम दमदार प्रदर्शन करने में सक्षम साबित हुई है। इंग्लैंड की टीम की तरह ही भारतीय टीम को भी कई कड़े फैसले लेने होंगे। इसका समय आ गया है। उन्होंने लिखा कि आईपीएल की शुरुआत होने के बाद से ही भारतीय टीम एक भी टी20 विश्वकप जीतने में नाकाम रही है। बीते पांच वर्षों में द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल करने के अलावा वनडे में भारतीय टीम ने कई खास जादू नहीं दिखाया है। 
 
वहीं पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर कहा कि क्रिप्टोस से भी तेज गिर रही है अपनी परफॉर्मेंस यार, जागने की जरूरत है। गौरतलब है कि बांग्लदेश के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम लगातार दूसरी सीरीज को हाथ से गंवा बैठी है। भारतीय टीम इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज भी हाथ से गंवा बैठी है। उस सीरीज को न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीता था।
 
ऐसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय टीम वर्तमान में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने पांच रन से जबकि पहले मुकाबले में एक विकेट से भारतीय टीम को मात दी थी। बांग्लादेश की टीम ने इस सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम की हार के बाद कोच, मैनेजमेंट और खिलाड़ियों पर कई सवाल उठाए जा रहे है। 

Loading

Back
Messenger